Edited By Diksha kanojia, Updated: 02 Jun, 2023 09:58 AM

गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर गुमला पुलिस की टीम को मारवा जंगल भेजा गया जहां पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को जवाबी गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें दो लाख का इनामी...
गुमलाः झारखंड में नक्सलवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर राज्य के गुमला जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो लाख रुपए का एक इनामी नक्सली मारा गया।
गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर गुमला पुलिस की टीम को मारवा जंगल भेजा गया जहां पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को जवाबी गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें दो लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव मौके पर ही मारा गया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक 315 बोर की राइफल और गोलियां बरामद की हैं। इस बीच तुंबहाका गांव के समीप जंगल में देशशी बम बरामद किए गए और उन्हें नष्ट कर दिया गया। उनमें एक देशी बम करीब 50 किलोग्राम का था।