दूसरी सोमवारी पर झारखंड के बासुकीनाथ धाम में उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब, हर तरफ बोल-बम की गूंज

Edited By Khushi, Updated: 21 Jul, 2025 06:06 PM

on the second monday a huge crowd of shiva devotees gathered

दुमका: झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में आज सावन की दूसरी सोमवारी को 'हर-हर महादेव' के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा है और अहले सुबह से ही आस्था, श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।

दुमका: झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में आज सावन की दूसरी सोमवारी को 'हर-हर महादेव' के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा है और अहले सुबह से ही आस्था, श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। 

PunjabKesari

इस दौरान अनुशासन का अनुपम संगम भी देखने को मिला है। देशभर से आए लाखों श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ धाम में जलार्पण के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहें हैं। देर रात से ही बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। गेरुआ वस्त्र धारी कांवर यात्री जलार्पण के लिए अनुशासित ढंग से कतारबद्ध होकर अर्घा के माध्यम से बाबा पर जल अर्पित करते नजर आ रहे हैं। वहीं श्रद्धालु मेला क्षेत्र में अछ्वुत धार्मिक उत्साह के साथ-साथ सुरक्षा एवं प्रबंधन की भी प्रशंसा कर रहे हैं। दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खैरवार के नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ मेला की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। वहीं सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी श्रद्धालुओं को पूजा- अर्चना के साथ हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुस्तैदी से कार्य में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्वास्थ्य शिविरों में अलर्ट मोड में कार्यरत है जिससे श्रद्धालुओं को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही है। 

PunjabKesari

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षाबल के जवान अपने-अपने कर्तव्य स्थलों पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं की सहायता कर जनसेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं। उनके प्रयास से श्रद्धालु शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुगम तरीके से जलार्पण कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की कठिनाई न हो। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, सफाई, पेयजल, प्राथमिक उपचार आदि मुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला की आज दूसरी सोमवारी को भक्ति, अनुशासन और जनसेवा का प्रतीक बनकर उभरी है। बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के अनुसार 11 जुलाई से शुरू विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में रविवार तक लगभग आठ लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पूजा- अर्चना और जलाभिषेक कर अपनी आस्था और भक्ति प्रकट कर चुके हैं। आज दूसरी सोमवारी को अहले सुबह से शिव भक्त श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आज लगभग एक लाख श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने की उम्मीद है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!