Edited By Khushi, Updated: 19 Oct, 2025 10:26 AM

Ghatsila by-election: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद भाजपा और झामुमो के उम्मीदवारों ने बीते शनिवार को ‘नुक्कड़ सभाएं' कीं।
Ghatsila by-election: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद भाजपा और झामुमो के उम्मीदवारों ने बीते शनिवार को ‘नुक्कड़ सभाएं' कीं।
उम्मीदवारों के प्रचार अभियान की कमान संभालने वाले रणनीतिकारों ने कहा कि वे बड़ी जनसभाएं करने से पहले चुनाव चिह्न के आवंटन का इंतजार करेंगे। बाबूलाल सोरेन के पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सोशल मीडिया हैंडल देखने वाले सुधीर कुमार ने कहा, ‘‘भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन और अन्य वरिष्ठ नेता अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद, बड़े पैमाने पर चुनावी रैलियां की जाएंगी।'' वरिष्ठ झामुमो नेता जगदीश भगत ने बताया कि घाटशिला के पार्टी नेताओं की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार रात एक होटल में हुई, जिसे कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने संबोधित किया। बैठक के दौरान, समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने और दिवंगत रामदास सोरेन के योगदान और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जनता को सूचित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
वहीं, दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र एवं झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने घाटशिला के एक कॉलेज, मोसाबोनी के लखिया पंचायत और धालभूमगढ़ के जाम्बोनी पंचायत में छोटी-छोटी सभाएं कीं। सोमेश ने कहा, ‘‘राजनीति में आने का मेरा एकमात्र उद्देश्य अपने बाबा (पिता) के अधूरे सपनों को पूरा करना है। आपने मेरे पिता के विधायक और मंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को देखा है।''