19 अक्टूबर को रांची आएंगे Rahul Gandhi! संविधान सम्मान सम्मेलन में होंगे शामिल, विस चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा

Edited By Khushi, Updated: 13 Oct, 2024 12:30 PM

rahul gandhi will come to ranchi on 19 october will attend constitution

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेता अपनी ताकत झोंक रहे हैं। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार झारखंड आ चुके हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी राज्य में आने...

रांची: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेता अपनी ताकत झोंक रहे हैं। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार झारखंड आ चुके हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी राज्य में आने संभावना है।

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 19 अक्टूबर को रांची आ सकते हैं। यहां वह आयोजित होने वाले संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे। अपने दौरे के दौरान वह आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करेंगे। साथ ही संगठन की मजबूती पर भी मंथन करेंगे। दिल्ली से रांची लौटते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश खुद सहयोगी नेताओं के साथ संविधान सम्मान सम्मेलन के लिए संभावित कार्यक्रम स्थल कार्निवल सभागार का निरीक्षण किया।

राहुल गांधी का कार्यक्रम इसी कार्निवल सभागार में होना प्रस्तावित है। केशव महतो कमलेश के साथ कार्निवल सभागार को देखने जाने वालों में शशिभूषण राय, विनय कुमार दीपू, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश किरण महतो, प्रवक्ता जगदीश साहू सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। वहीं, राहुल गाधी के दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!