Rain on Chhath: छठ पर्व के दौरान झारखंड में गरज के साथ बारिश, सुबह और शाम में होगी ठंड ।। Jharkhand Weather

Edited By Khushi, Updated: 23 Oct, 2025 06:43 PM

rain on chhath during chhath festival there will be rain with thunder in jhark

Jharkhand Weather: झारखंड में दिवाली के बाद छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन मौसम विभाग की ताजा अपडेट ने श्रद्धालुओं को थोड़ी चिंता में डाल दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 25 अक्टूबर के बाद...

Jharkhand Weather: झारखंड में दिवाली के बाद छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन मौसम विभाग की ताजा अपडेट ने श्रद्धालुओं को थोड़ी चिंता में डाल दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 25 अक्टूबर के बाद कई जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

PunjabKesari

25 अक्टूबर से आंशिक बादल बढ़ने लगेंगे
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी अंडमान सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है। इस सिस्टम के क्लाउड बैंड का असर झारखंड के दक्षिणी और पूर्वी जिलों जैसे जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा और सिमडेगा पर पड़ सकता है, जहां हल्के बादल छाने और रुक-रुककर बूंदाबांदी की संभावना है। 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, आसमान साफ और दिन में हल्की धूप के साथ सुहावना मौसम बनेगा। 25 अक्टूबर से आंशिक बादल बढ़ने लगेंगे और मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य में सबसे अधिक तापमान पलामू के डाल्टनगंज में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे कम तापमान लातेहार में 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

PunjabKesari

किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह 
राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 26 और 27 अक्टूबर को झारखंड के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। इस बारिश का प्रभाव छठ पर्व के दौरान देखने को मिल सकता है, जिससे त्योहार के आयोजन में बाधा आ सकती है। किसानों को विभाग ने फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने और आवश्यक तैयारी करने की सलाह दी है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिससे सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंडक का एहसास होगा। राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों - कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, मध्य और दक्षिणी जिलों में यह 31 से 34 डिग्री के बीच रहेगा, जिससे तापमान में हल्की गिरावट की वजह से मौसम में राहत का अनुभव होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!