Edited By Khushi, Updated: 25 May, 2025 05:18 PM

गिरिडीह: झारखंड में गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह 2 ट्रक के बीच हुई टक्कर में दोनों चालको की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर मोहलीडीह नदी के समीप रविवार की सुबह पशु लदे ट्रक और...
गिरिडीह: झारखंड में गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह 2 ट्रक के बीच हुई टक्कर में दोनों चालको की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर मोहलीडीह नदी के समीप रविवार की सुबह पशु लदे ट्रक और सीमेंट लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इस घटना में दोनों वाहन के चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी है। मृतकों में एक ट्रक चालक की पहचान लेदा गांव निवासी उमेश दास के रूप में की गयी है, जबकि एक अन्य चालक की पहचान नहीं की जा सकी है। इस घटना में 12 मवेशियों की भी मौत हो गयी है। सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।