Edited By Khushi, Updated: 22 May, 2025 02:13 PM

कोडरमा: झारखंड में कोडरमा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोडरमा: झारखंड में कोडरमा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग तिलैया नरेश नगर से डोमचांच की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में लोकाई तालाब के समीप ऑटो रिक्शा और पिकअप वैन में टक्कर हो गयी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी तथा सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेश नगर निवासी मुकेश कुमार (35) और चंदा देवी (37) के रूप में की गयी है। घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।