Edited By Khushi, Updated: 14 Dec, 2025 06:45 PM

School Time: झारखंड में इस वक्त भीषण ठंड देखने को मिल रही है। सुबह के समय घने कोहरे में बच्चों के लिए स्कूल जाना एक चुनौती बन गया है। वहीं, ठंड को देखते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के समय में बदलाव की मांग की...
School Time: झारखंड में इस वक्त भीषण ठंड देखने को मिल रही है। सुबह के समय घने कोहरे में बच्चों के लिए स्कूल जाना एक चुनौती बन गया है। वहीं, ठंड को देखते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के समय में बदलाव की मांग की है।
"तेज शीतलहर बच्चों के लिए स्कूल पहुंचने को जोखिमपूर्ण बना रही"
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा सचिव, झारखंड सरकार को ज्ञापन भेजकर सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के समय में बदलने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांके, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, मेदिनीनगर, हजारीबाग सहित राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री तक पहुंच गया है।सुबह के समय 500 मीटर से भी कम विजिबिलिटी, घना कोहरा और तेज शीतलहर बच्चों के लिए स्कूल पहुंचने को जोखिमपूर्ण बना रही है।
"कक्षाओं को अस्थायी रूप से बंद रखें या ऑनलाइन की जाए"
अजय राय ने कहा कि सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 9:00 या 9:30 बजे से संचालित हों। अत्यधिक ठंड के दिनों में सुबह की प्रार्थना खुले मैदान में न कराई जाये, बल्कि कक्षा के अंदर ही आयोजित की जाये। जिन जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे है, वहां कक्षाओं को अस्थायी रूप से बंद रखें या ऑनलाइन की जाए।