Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन, राजभवन का बदलेगा नाम!

Edited By Khushi, Updated: 11 Dec, 2025 11:22 AM

today is the last day of the winter session of the jharkhand legislative assembl

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। आज की कार्यवाही 11 बजे से शुरू की जाएगी। आज सदन मे काफी हंगामा होने के आसार हैं।

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। आज की कार्यवाही 11 बजे से शुरू की जाएगी। आज सदन मे काफी हंगामा होने के आसार हैं।

बता दें कि 5 दिसंबर को झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था। इसके बाद 6 और 7 दिसंबर को 2 दिनों का अवकाश था। 8 दिसंबर को
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7721.25 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। 9 दिसंबर को अनुपूरक बजट की मांगों पर विस्तृत वाद-विवाद हुआ। चौथे दिन विपक्ष ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाए। वहीं, आज सत्र का पांचवा और आखिरी दिन है। आज सदन मे काफी हंगामा होने के आसार हैं।

आज सदन में राजभवन का नाम फिर से बदल सकता है। झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को विधानसभा में रांची स्थित राजभवन का नाम बदलकर ‘बिरसा भवन’ करने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा, उन्होंने दुमका स्थित राजभवन का नाम ‘सिदो-कान्हू भवन’ रखने का भी प्रस्ताव दिया। किशोर ने तर्क दिया कि राजभवन राज्य सरकार की संपत्ति है, इसलिए नाम बदलने का अधिकार राज्य सरकार के पास है। यह प्रस्ताव देशव्यापी औपनिवेशिक काल के नामों को बदलने की पहल के तहत आया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर तीन दिसंबर को राजभवन का आधिकारिक नाम बदलकर लोक भवन कर दिया गया था, लेकिन अब मंत्री ने जनजातीय नायकों के नाम पर नया नामकरण प्रस्तावित किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!