Edited By Nitika, Updated: 01 Oct, 2023 02:08 PM

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कथित संलिप्तता वाले खनन पट्टा मामले का जिक्र करते हुए कहा कि हर किसी को अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है।
रांचीः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कथित संलिप्तता वाले खनन पट्टा मामले का जिक्र करते हुए कहा कि हर किसी को अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है।
राधाकृष्णन ने साक्षात्कार के दौरान राज्य में संगठित अपराध और नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया और जिस तरह से आपराधिक गिरोह ‘‘जेल से काम'' कर रहे हैं तथा नक्सलियों द्वारा सुरक्षा कर्मियों की हत्या की जा रही है, उसे लेकर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने ‘‘जेल से जारी आपराधिक गतिविधियों'' और नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की हत्या को ‘‘चिंताजनक'' और ‘‘दुखदायी'' करार दिया।
वहीं राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सोरेन की कथित संलिप्तता वाले अवैध खनन मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘हर किसी को अपने कर्मों का परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए'' और ‘‘सनसनीखेज मामलों से जल्दबाजी में नहीं निपटा जा सकता।''