केंद्र कांग्रेस की आवाज को दबाने का प्रयास ED के माध्यम से कर रही: के राजू

Edited By Khushi, Updated: 16 Apr, 2025 06:20 PM

the centre is trying to suppress the voice of congress through ed

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनि लॉड्रिंग केस में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उपर झूठे केस में चार्जशीट दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी...

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनि लॉड्रिंग केस में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उपर झूठे केस में चार्जशीट दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत आज झारखंड में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में ईडी कार्यालय का घेराव किया गया।

राजधानी रांची में सुबह 10 बजे से 02 बजे तक कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता, मंत्री नारेबाजी करते हुए ईडी कार्यालय घेराव करने पहुंचे जहां एक सभा का भी आयोजन किया गया। घेराव और सभा कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य और झारखंड प्रभारी के राजू, झारखंड के सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, जलेश्वर महतो, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, सुबोधकांत सहाय, विधायक सुरेश बैठा, रामचन्द्र सिंह, नमन विक्सल कोंगाडी, अम्बा प्रसाद, राजेश ठाकुर, डॉ प्रदीप बलमुचू केएन त्रिपाठी, गुंजन सिंह, आदि शामिल थे।

झारखंड प्रभारी के राजू ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र और संविधान की हत्या बार-बार इस देश में की जा रही है, जिस मामले में हमारे नेता सोनिया जी एवं राहुल जी को क्लीन चिट मिल चुका है। उस मामले को फिर से इस लिए उठाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की सक्रियता से देश के प्रधानमंत्री बौखला गए हैं। राहुल गांधी के द्वारा लगातार सदन में जो रोजगार की बात, महंगाई की बात, किसानों की बात, देश की गिरती अर्थव्यवस्था की बात, अमेरिका द्वारा भारत में टैरिफ लगाने की बात को मुखर रूप से देश हित में उठाया जा रहा है। इससे पूरी केंद्र की सरकार विचलित हो गई है और कांग्रेस की आवाज को दबाने का प्रयास ईडी के माध्यम से की जा रही है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को यह पता नहीं है यह गांधी परिवार है, जिसने देश के लिए इतनी कुर्बानियां दी है जितनी प्रधानमंत्री गिनती नहीं गिन सकते है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जब जक देश के किसी राज्य में चुनाव आते हैं भाजपा की ईडी सक्रिय हो जाती है ताकि जनता की आवाज दबाई जा सके। उन्होंने कहा कि जितनी भ्रष्टाचारी है देश के प्रधानमंत्री ने उन तमाम लोगों को अपने दल में सम्मिलित कर रखा है और विपक्ष को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विपक्ष जन मुद्दों पर खामोश रहे और प्रधानमंत्री देश की संपत्ति अपने पूंजीपति मित्रों को बेचते रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!