Edited By Khushi, Updated: 27 Apr, 2025 01:19 PM

आतंकी घटना के वक्त पहलगाम में मौजूद धनबाद के सज्जन गोयल ने भी कभी कशमीर न जाने की कसम खा ली है। धनबाद के सज्जन गोयल ने बताया कि आतंकी हमले के वक्त वह अपने परिवार और मित्रों के साथ मिनी स्वीटजरलैंड से महज 8 किलोमीटर दूर थे। वह अपनी गाड़ी से कहीं निकल...
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें बेगुनाह लोगों की जान चली गई। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। जो लोग कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे थे उन्होंने अपना प्लान कैंसल कर दिया है। कई पर्यटकों ने अपने होटलों की बुकिंग भी कैंसल कर दी है। वहीं, आतंकी घटना के वक्त पहलगाम में मौजूद धनबाद के सज्जन गोयल ने भी कभी कशमीर न जाने की कसम खा ली है।
"दोबारा कभी कश्मीर नहीं जाएंगे"
धनबाद के सज्जन गोयल ने बताया कि आतंकी हमले के वक्त वह अपने परिवार और मित्रों के साथ मिनी स्वीटजरलैंड से महज 8 किलोमीटर दूर थे। वह अपनी गाड़ी से कहीं निकल रहे थे। इस दौरान अचानक से अफरा- तफरी मच गयी। उनके ड्राइवर को एक फोन आया। इसके बाद ड्राइवर ने उन्हें हमले की खबर दी जिसके बाद वह सभी तुरंत श्रीनगर एयरपोर्ट के लिए निकल पड़े। सज्जन गोयल ने बताया कि पूरे रास्ते हम भगवान को याद करते रहे।
सज्जन गोयल ने आगे बताया कि श्रीनगर एयरपोर्ट वह जब अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, तब उनका दिल जोर‐जोर से धड़क रहा था। जो लोग घटनास्थल पर मौजूद थे बार-बार उनका ख्याल आ रहा था। इस दौरान सज्जन गोयल कह रहे थे कि दोबारा कभी कश्मीर नहीं जाएंगे।