Ranchi में आजसू पार्टी का तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू, सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया उद्घाटन

Edited By Khushi, Updated: 30 Sep, 2023 02:23 PM

three day conference of ajsu party begins in ranchi

झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल ‘ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन' (आजसू) के तीन दिवसीय सम्मेलन की बीते शुक्रवार को शुरुआत हुई।

रांची: झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल ‘ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन' (आजसू) के तीन दिवसीय सम्मेलन की बीते शुक्रवार को शुरुआत हुई। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने राज्य भर से आये पार्टी प्रतिनिधियों का स्वागत कर इसका उद्घाटन किया।

आजसू के प्रमुख सुदेश महतो ने इस मौके पर कहा, ''सम्मेलन का मकसद बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, क्षेत्र विशेषज्ञों और ग्रामीणों से उनके विचारों, सुझावों व समाधानों को एकत्र करना है, ताकि एक नए व विकसित झारखंड का खाका तैयार किया जा सके।'' उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा सम्मेलन है, जहां अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों को उनके विचारों के साथ आने के लिए आमंत्रित किया गया है। महतो ने कहा, ‘‘हम राज्य के विकास के लिए एक समावेशी विचार चाहते हैं।''

महतो ने कहा कि जब झारखंड बना था, तब लोगों के दिलों में ढेरों उम्मीदें व सपने थे, लेकिन विगत वर्षों में उम्मीदें टूटनी शुरू हो गईं, क्योंकि राज्य ने उम्मीद के मुताबिक प्रगति नहीं की। सम्मेलन के पहले 2 दिन विभिन्न विषयों पर श्रृंखलाबद्ध चर्चा हुई। इन विषयों में युवाओं के समक्ष चुनौतियां, अधिवास नीति, सामाजिक न्याय, राजनीतिक भागीदारी, झारखंड की भाषा व संस्कृति, शिक्षा एवं स्वास्थ्य स्थिति, स्वशासन और महिला सशक्तिकरण शामिल हैं। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी, सम्मेलन के दौरान आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति व एजेंडा भी तय करेगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के अंतिम दिन झारखंड के 32 हजार गांवों से पार्टी के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!