नशे के तस्करों पर पुलिस का  शिकंजा.... रामगढ़ में 25 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पतरातू रेलवे स्टेशन के पास दबोचे

Edited By Harman, Updated: 24 May, 2025 09:01 AM

two smugglers arrested with 25 kg ganja in ramgarh

गुप्त सूचना के बाद पतरातू पुलिस और राजकीय रेल पुलिस की संयुक्त कारर्वाई में रेलवे स्टेशन परिसर से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शशिकुमार (उम्र 25 वर्ष) और लालू कुमार (उम्र 19 वर्ष) बताया। तलाशी के दौरान आरोपियों के...

 

रामगढ़: झारखंड की रामगढ़ जिला पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कारर्वाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।               

दोनों आरोपी बिहार के पटना जिले के निवासी 

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के बाद पतरातू पुलिस और राजकीय रेल पुलिस की संयुक्त कारर्वाई में रेलवे स्टेशन परिसर से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शशिकुमार (उम्र 25 वर्ष) और लालू कुमार (उम्र 19 वर्ष) बताया। दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के पटना जिले के निवासी हैं और वर्तमान में रामगढ़ के रोड नंबर 2 इलाके में रह रहे थे।     

पतरातू  रेलवे स्टेशन के पास दबोचे   

अजय कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से कुल 25.709 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा उनके पास से दो मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गांजा लेकर विशाखापट्टनम-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे और ट्रेन पकड़ने पतरातू स्टेशन पहुंचे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में कुल 12 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम शामिल थी, जिनमें पतरातू थाना, जीआरपी एवं अंचल पुलिस के अधिकारी शामिल थे। 
 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

25/1

3.1

Delhi Capitals

Punjab Kings are 25 for 1 with 16.5 overs left

RR 8.06
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!