Edited By Khushi, Updated: 11 Apr, 2025 11:05 AM

Jamshedpur Road Accident: झारखंड के जमशेदपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 1 महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई...
Jamshedpur Road Accident: झारखंड के जमशेदपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 1 महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना जिले के इस्पात नगरी के बाहरी इलाके में एमजीएम पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बड़ाबांकी गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मारे गए दोनों लोग पारडीह में अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे। वे स्कूटर पर सवार थे, तभी तेज गति से आ रही एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूटर को टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था और इसी क्रम में स्कूटर को 4 किलोमीटर तक घसीटता ले गया।
पुलिस ने बस को रोक लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। बस ओडिशा जा रही थी। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेश सोरेन और अंजना महतो के रूप में हुई है, जो जमशेदपुर के बिरसानगर के निवासी थे।