Edited By Khushi, Updated: 30 Oct, 2025 05:42 PM

Dumka News: झारखंड के दुमका से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Dumka News: झारखंड के दुमका से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या
मामला जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के बोदवा टोला है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत बेटा घर पहुंचा। इस दौरान पिता-बेटे के बीच कहासुनी होने लगी। गुस्साए बेटे ने पहले अपनी मां, बहन और छोटे भाई को घर से बाहर निकाला। इसके बाद उसने घर के आंगन में पिता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किया जिससे मौके पर ही पिता तुतीराम हांसदा की मौत हो गई। पिता की हत्या के बाद बेटे ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आसपास के लोगों को धमकाने लगा। पूरे गांव में आरोपी बेटा कुल्हाड़ी लेकर घूमने लगा। आरोपी के डर से ग्रामीण मौके से भागने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के मुताबिक मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक इस घटना को लेकर कोई शिकायत पत्र नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।