Edited By Ramanjot, Updated: 14 Apr, 2025 10:58 AM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत आशापुर स्थित एक निजी स्कूल की है। मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव निवासी मुकेश कुमार झा के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीन वर्षों से हॉस्टल में रहकर...
Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले में एक निजी स्कूल के हॉस्टल (Hostel) में 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि छात्र की मौत करंट लगने से हुई, लेकिन स्कूल वाले सच्चाई छुपा रहे हैं। वहीं छात्र का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
3 वर्षों से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था छात्र
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत आशापुर स्थित एक निजी स्कूल की है। मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव निवासी मुकेश कुमार झा के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीन वर्षों से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वहीं रविवार को संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई। वहीं जब शव को एम्बुलेंस से गांव भेजा गया तो परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि छात्र की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन स्कूल ने गलत जानकारी दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। उधर, स्कूल संचालक संतोष का कहना है कि कक्षा से बाहर निकलने के दौरान मोनू का पैर बेंच में फंस गया, जिससे वह गिर गया और अचेत हो गया। इसके बाद जब उसे निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।