Edited By Nitika, Updated: 25 Aug, 2023 11:37 AM

बिहार के सारण जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में डूब गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अपनी जान बचा ली। वहीं इस हादसे के बाद चारों तरफ चीखों पुकार मच गई।
सारणः बिहार के सारण जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में डूब गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अपनी जान बचा ली। वहीं इस हादसे के बाद चारों तरफ चीखों पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, घटना सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है, जहां पर स्कॉर्पियो सवार सभी लोग गोपलगंज जिले के बंगही गांव गए थे। वे सभी वहां से श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी कर्ण कुदरिया गांव में अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अपनी जान बचा ली।
वहीं घायल युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आनन-फानन में ग्रामीणों मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को नहर से बाहर निकाला। इसके अतिरिक्त पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।