बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...4 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार

Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Apr, 2025 02:22 PM

four people died in a horrific road accident in bihar

Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर...

Kaimur Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के भभुआ मोहनिया मुख्य मार्ग के परसियां गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास की है। बताया जा रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक सवार होकर भभुआ से अपने गांव लौट रहे थे तभी परसियां गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सभी मृत युवक भभुआ थाना इलाके के बारे गांव के बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी विकास गोंड, आदर्श कुमार, भोला कुमार और आदित्य तिवारी के रूप में की गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मत गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।




 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

162/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

59/3

9.4

Royal Challengers Bengaluru need 104 runs to win from 10.2 overs

RR 8.10
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!