Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Sep, 2025 11:39 AM

Job Camp in Bihar: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से विश्वविद्यालय नियोजन, सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र, दरभंगा के माध्यम से 26 सितंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय (रामनगर, आईटीआई के निकट) में...
Job Camp in Bihar: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से विश्वविद्यालय नियोजन, सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र, दरभंगा के माध्यम से 26 सितंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय (रामनगर, आईटीआई के निकट) में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा।
इस रोजगार मेले में स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा कुल 30 पदों पर भर्ती के लिये साक्षात्कार लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है और आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। कंपनी चयनित उम्मीदवारों को 12,500 रुपये मासिक वेतन के साथ अन्य भत्ते भी देगी। नियुक्ति संपूर्ण बिहार में कहीं भी की जा सकती है। जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिये नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। इसके लिए अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। जिला प्रशासन ने योग्य युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।