Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 01:28 PM

Khagaria Crime News: बिहार के खगड़िया जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पर शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...
Khagaria Crime News: बिहार के खगड़िया जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पर शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बगीचे में मिला युवक का शव
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत का है। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतक की पहचान महद्दीपुर गांव निवासी सुधीर सिंह (खेरोवाला) के 23 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है, जोकि टेंट हाउस में काम करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को राजू शादी समारोह से टेंट लगाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान उसे बदमाशों ने अगवा कर लिया और फिर एक बगीचे में ले जाकर नंगा कर गोली मार दी। जब युवक शनिवार सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान युवक का शव कुर्बन गांव के पूरब स्थित लड्डू सिंह के बगीचे में मिला। शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर भारी भीड़ उमड़ गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि राजू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।