"CM नीतीश की पहल से बिहार में बना निवेश का माहौल", सम्राट चौधरी बोले- तेजी से बढ़ रहे रोजगार के अवसर

Edited By Ramanjot, Updated: 20 Dec, 2024 09:59 AM

invstment envirnment created in bihar due to cm nitish s initiative samrat

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वाल्मीकिनगर, सहरसा, भागलपुर, राजगीर , छपरा सहित 10 शहरों को विमान सेवा से जोड़ने और एयरपोर्ट विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को 236 करोड़ रुपए दिए हैं। इस पर तेजी से काम होगा। चौधरी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 में...

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि वर्ष 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार आने के बाद से राज्य में उद्योग-धंधे के लिए वातावरण लगातार बेहतर हुआ और यहां निवेश बढ़ने से रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। चौधरी ने गुरुवार को दो दिवसीय (19-20 दिसम्बर) वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के नौ प्रमंडलों में टाउनशिप, कालोनी और औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। सोनपुर में उद्योग गलियारा के साथ बड़ा हवाई अड्डा बनाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वाल्मीकिनगर, सहरसा, भागलपुर, राजगीर, छपरा सहित 10 शहरों को विमान सेवा से जोड़ने और एयरपोर्ट विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को 236 करोड़ रुपए दिए हैं। इस पर तेजी से काम होगा। चौधरी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 में निवेशकों को भरोसा दिलाया कि बिहार में उद्योग लगाने वालों को जमीन, बिजली, सड़क-सम्पर्क, एयर कनेक्टिविटी जैसी मूलभूत ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उद्योगों के लिए अब तक आठ हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और अगले साल हमारे पास 10 हजार एकड़ भूमि केवल उद्योगों के लिए उपलब्ध रहेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब वो जमाना नहीं रहा जब शाम होते बाजार बंद हो जाते थे और निवेशकों में फिरौती के लिए अपहरण-हत्या का भय समाया हुआ था। आज डबल इंजन की सरकार निवेशकों को सुविधाएं और सुरक्षा की गारंटी देती है। चौधरी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 में पहुंचे 800 से अधिक निवेशकों का स्वागत किया और उनसे विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में मक्का सबसे ज्यादा होता है। मोतिहारी, खगड़यिा और समस्तीपुर मक्का उत्पादन के बड़े केंद्र हैं, इसलिए इन जिलों में मक्का आधारित प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए अनुकूल स्थिति है ।        
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!