डॉ. भीम राव अंबेडकर 102 आवासीय विद्यालय, गायघाट में ‘पटना 11 बिहार बटालियन’ NCC का शुभारंभ

Edited By Mamta Yadav, Updated: 05 Dec, 2024 12:41 AM

dr bhim rao ambedkar 102 residential school gaighat inaugurated battalion  ncc

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीम राव अंबेडकर 102 आवासीय विद्यालय, गायघाट में "पटना 11 बिहार बटालियन" एनसीसी का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एनसीसी बटालियन में शामिल होकर देशसेवा एवं...

Patna News: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीम राव अंबेडकर 102 आवासीय विद्यालय, गायघाट में "पटना 11 बिहार बटालियन" एनसीसी का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एनसीसी बटालियन में शामिल होकर देशसेवा एवं अनुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एनसीसी के अधिकारियों द्वारा इस दौरान छात्राओं के मध्य एनसीसी के महत्व, देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर, अनुशासित और राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम है।

विद्यालय के प्राचार्य ने इस पहल के लिए एनसीसी का आभार व्यक्त किया और कहा कि एनसीसी में शामिल होकर छात्राओं को शारीरिकए मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने छात्राओं को एनसीसी के माध्यम से देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!