Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Apr, 2025 06:39 PM

Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर आपसी विवाद में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...
Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर आपसी विवाद में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चकिया थाना के बलोचक गांव की है। मृतक की पहचान बलोचक वार्ड नंबर एक निवासी अर्जुन साह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रभु साह और उसके बेटे बिट्टू साह का पड़ोसी अर्जुन शाह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अर्जुन साह बलोचक चौक पर अपनी भूजा की दुकान चला रहा था, तभी प्रभु साह अपने बेटे के साथ वहां पर आया और फिर अर्जुन साह पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रभु साह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके बेटे की तलाश जारी है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक अर्जुन साह 4 बच्चों का पिता है। वहीं, अर्जुन साह की मौत के बाद चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
.