बिहार के शिक्षकों को बड़ी सौगात, जल्द मिलेगी मनचाही पोस्टिंग – शिक्षा मंत्री का ऐलान

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2025 12:50 PM

big gift for bihar teachers soon they will get desired posting

बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि अगले दो महीनों में शिक्षकों को उनकी मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी।

पटना: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि अगले दो महीनों में शिक्षकों को उनकी मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी। इसके लिए 10 चॉइस देने की सुविधा होगी, जिससे शिक्षक अपनी पसंदीदा जगह का चयन कर सकेंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पोस्टिंग की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोस्टिंग कुछ तय मानकों के आधार पर की जाएगी, जिसमें बीमारी, पति-पत्नी की एक ही स्थान पर नियुक्ति और शिक्षक की प्राथमिकता शामिल है। हालांकि, पोस्टिंग का निर्धारण रिक्त पदों (वैकेंसी) की उपलब्धता के आधार पर ही होगा।

शिक्षकों को अपील का भी मिलेगा अवसर

अगर किसी शिक्षक को मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलती है, तो उसके पास डीएम, कमिश्नर या विभागीय स्तर पर बनी कमेटियों में अपील करने का विकल्प रहेगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि 40 से अधिक गंभीर बीमारियों से जूझ रहे शिक्षकों को पहले ही उनकी पसंदीदा पोस्टिंग दी जा चुकी है।

अब शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी होगी ट्रांसफर-पोस्टिंग की तर्ज पर

बता दें कि पूरे बिहार के स्कूलों में अब शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति (डिप्लॉयमेंट) भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की तर्ज पर की जाएगी। इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को निर्देश जारी किया है। मुख्यालय ने जिलों के संबंधित शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति की शक्तियां दी हैं। यह प्रतिनियुक्ति सिर्फ उन्हीं स्कूलों में की जाएगी, जहां एक भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है। हालांकि, यह प्रक्रिया सभी श्रेणियों (BPSC और सक्षमता उत्तीर्ण) के शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पूरी होने के बाद ही शुरू होगी। यह ऐलान शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में विधायक सूर्यकांत पासवान के सवाल के जवाब में किया। इस घोषणा से शिक्षकों के बीच उत्साह और उम्मीद बढ़ गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!