‘ऐ, खड़ा हो!’ – नीतीश कुमार ने मंच से शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार!

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Mar, 2025 08:44 AM

hey stand up   nitish kumar reprimanded the education minister

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को राजधानी पटना में 59 हजार नियोजित शिक्षकों (Bihar Teachers Recruitment) को राज्यकर्मी का दर्जा दिया।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शनिवार को राजधानी पटना में 59 हजार नियोजित शिक्षकों (Bihar Teachers Recruitment) को राज्यकर्मी का दर्जा दिया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सीएम का अलग ही अंदाज देखने को मिला (CM Nitish Kumar Latest News)। उन्होंने मंच से ही शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह (Education Minister Sunil Kumar Singh) को खड़े होने का आदेश दिया और उन्हें काम में सुधार लाने की हिदायत दी। हालांकि, यह सब हल्के-फुल्के माहौल में हुआ और नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कान बनी रही, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोग भी हंसी-मजाक के माहौल का आनंद लेते नजर आए।

‘ऐ, खड़ा हो!’ – मंच से सीएम नीतीश ने शिक्षा मंत्री को हड़काया

समारोह में मुख्यमंत्री ने जब शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह की ओर इशारा किया और कहा, ‘ऐ, खड़ा हो!’, तो कार्यक्रम में एक पल के लिए सन्नाटा छा गया (CM Nitish Kumar Scolds Minister)। नीतीश ने कहा, "आपको जानबूझकर यह विभाग दिया है, ठीक से काम करवाइए!"

शिक्षा मंत्री संकोच में पड़े रहे, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने हंसते हुए दोबारा खड़े होने को कहा, तो वे मजबूरन उठे। इस दौरान मंच पर मौजूद अन्य मंत्री भी खड़े हो गए, तो सीएम ने तुरंत टोकते हुए कहा, "जिनका विभाग है, सिर्फ उन्हीं को खड़ा होने के लिए कहा है!" इस वाकये से पूरा माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार बन गया (CM Nitish Kumar Funny Moment)।

महिला शिक्षकों का बढ़ाया हौसला, कहा – ‘खुश रहिए, मुस्कुराइए!’

कार्यक्रम में मौजूद महिला शिक्षकों (Women Teachers in Bihar) को जब चुप देखा, तो नीतीश कुमार ने खुद आगे बढ़कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, "आप लोग क्यों चुप हैं? हम लोगों ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कितना काम किया है। आप लोग भी खड़े होकर मुस्कुराइए!" सीएम की इस बात पर महिला शिक्षकों ने मुस्कुरा कर उनका समर्थन किया, जिससे पूरा माहौल खुशनुमा हो गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!