Edited By Nitika, Updated: 01 Sep, 2023 04:52 PM

राजद प्रमुख लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी को मिलकर मजबूत करेंगे। साथ ही अगली बैठक में सीट शेयरिंग पर बात होगी। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। वहीं केंद्र सरकार पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि हमारे एकजुट न होने का...
मुंबईः राजद प्रमुख लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी को मिलकर मजबूत करेंगे। साथ ही अगली बैठक में सीट शेयरिंग पर बात होगी। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। वहीं केंद्र सरकार पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि हमारे एकजुट न होने का फायदा मोदी को मिला, अल्पसंख्यक देश में खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। महंगाई चरम पर है।
लालू यादव ने कहा कि सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे। वहीं राजद प्रमुख ने कहा कि जो भ्रष्टाचार मोदी ने करवाया, वो किसी ने नहीं किया है। इसरो वैज्ञानिक मोदी जी को आगे ले जाएं, सूरज तक ले जाएं। देश में गरीबी है, वो कह रहे हैं देश विकास कर रहा है। ईडी-सीबीआई ने सारे नेताओं को फंसाया, हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं। हम मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे, मैं मोदी से पहले से लड़ता रहा हूं।
लालू ने कहा कि मोदी की गिरफ्तारी के लिए मैंने सदन में धरना दिया, उनका विदेश में प्रवेश निषेध हो गया था। मोदी ने लोगों को 15-15 लाख देने का वादा किया था, हमने भी झांसे में आकर खाता खुलवाया था। हम पवार साहब के साथ हैं, अपना कुछ नुकसान करके भी इंडिया गठबंधन को जिताएंगे।