Edited By Ramanjot, Updated: 14 Feb, 2025 12:57 PM
![bihar sarkari naukri recruitment for 2400 posts of gram nyaya mitra](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_55_069519807sarkarinaukri-ll.jpg)
Sarkari Naukri 2025: बता दें कि पंचायती राज विभाग में न्याय मित्र ग्राम कचहरी सचिव के 2,436 पदों को भरा जाना है। इसके लिए उम्मीदवार पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gp.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु...
Sarkari Naukri 2025: अगर आप बिहार से हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरी मौका है। दरअसल, बिहार सरकार (Bihar Government) के पंचायती राज विभाग में 2400 से अधिक पदों पर भर्ती (Vacancy) निकली हुई है, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है, यानि कि आपके लिए आवदेन करने लिए केवल आज और कल का दिन बाकी है। ऐसे में इच्छुक अभियर्थी बिना देरी के तुरंत आवेदन फॉर्म भर दें।
बता दें कि पंचायती राज विभाग में न्याय मित्र ग्राम कचहरी सचिव के 2,436 पदों को भरा जाना है। इसके लिए उम्मीदवार पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gp.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। यह आयु गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
योग्यता-
- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से विधि यानी लॉ (LLB) की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों का बिहार राज्य के संबंधित जिले का निवासी होना भी जरूरी है।
- उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदकों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले gp.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार को खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार के मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा।
- इसके बाद लॉग इन करके आवेदन फॉर्म को पूरा भरें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट सेव कर लें।