Edited By Geeta, Updated: 25 Apr, 2025 06:54 PM

Bihar weather forecast: बिहार में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, लेकिन अब बिहारवासियों को मौसम विभाग ने गर्मी से राहत की खबर दी है। बता दें कि, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि, राज्य के सभी जिलों में अगले...
Bihar weather forecast: बिहार में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, लेकिन अब बिहारवासियों को मौसम विभाग ने गर्मी से राहत की खबर दी है। बता दें कि, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि, राज्य के सभी जिलों में अगले तीन दिनों के अंदर गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
बारिश देगी गर्मी से राहत
विभाग ने जानकारी दी कि, बिहार के अधिकांश जिलों में 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तेज आंधी और बारिश हो सकती है। बिहार के सभी जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने, मेघगर्जन, और वज्रपात की चेतावनी दी है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इस बारिश के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आएगी।
40 डिग्री के पार जा सकता है तापमान
विभाग ने बताया कि, पटना समेत राज्य के कई जिलों में 26 अप्रैल तक गर्म और शुष्क मौसम रहने की संभावना है। वहीं पटना, गया, चंपारण, सीवान, सारण, वैशाली, बेगूसराय, नालंदा जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि, खराब मौसम में बिजली चमकने और बादल गरजने की स्थिति में खुले स्थानों पर खड़े न रहें। वहीं बड़े पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें।