Edited By Ramanjot, Updated: 19 Apr, 2025 07:58 AM

राजधानी पटना और इसके आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
Weather forecast Bihar:राजधानी पटना और इसके आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र (weather forecast Bihar) के अनुसार, इन इलाकों में कहीं-कहीं गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, भागलपुर और कटिहार जिलों के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा (heavy rain alert Bhagalpur Katihar) को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है ।
पूर्वी बिहार के जिलों में तेज आंधी और वज्रपात की चेतावनी
सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं (storm alert in East Bihar)चलने के साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है।
इन क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट (yellow alert Bihar districts) लागू किया है, ताकि स्थानीय प्रशासन और आमजन सतर्क रहें।
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बनी बारिश का कारण
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी (monsoon moisture Bay of Bengal) से आ रही नम हवाएं प्रदेश के वातावरण में नमी बढ़ा रही हैं, जिससे मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ है। हालांकि, अनुमान है कि दो से तीन दिनों में तापमान (temperature rise expected in Bihar)में इजाफा हो सकता है ।
बखरी (बेगूसराय) में रिकॉर्ड 63.2 मिमी बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के कई जिलों में अलग-अलग स्तर की वर्षा दर्ज की गई।
सबसे अधिक बारिश (highest rainfall Bihar) बेगूसराय के बखरी में 63.2 मिमी रिकॉर्ड की गई ।
अन्य प्रमुख स्थानों पर दर्ज वर्षा इस प्रकार रही:
- तारापुर (मुंगेर): 60.2 मिमी
- हायाघाट (दरभंगा): 52.8 मिमी
- रोसड़ा (समस्तीपुर): 49.2 मिमी
- गोगरी (खगड़िया): 44.0 मिमी
- सरमेरा (नालंदा): 43.0 मिमी
- खुसरूपुर (पटना): 42.2 मिमी
- साहकुंड (भागलपुर): 40.4 मिमी
- अमरपुर (बांका): 38.6 मिमी
- बिदुपुर (वैशाली): 38.0 मिमी
- रानीगंज (अररिया): 32.0 मिमी