Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 09:24 AM

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। कई जिलों में तेज आंधी, बारिश (Thunderstorm & Rainfall) और वज्रपात (Lightning Strike) का असर देखने को मिला है।
Bihar Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। कई जिलों में तेज आंधी, बारिश (Thunderstorm & Rainfall) और वज्रपात (Lightning Strike) का असर देखने को मिला है। शनिवार की रात से लेकर रविवार तक मौसम का कहर जारी रहा, जिसमें राज्यभर में 80 से अधिक लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
आज भी खतरे का संकेत, कई जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार के लिए एक बार फिर चेतावनी जारी की है। समस्तीपुर, वैशाली, लखीसराय, बेगूसराय और खगड़िया जिलों में अगले कुछ घंटों के भीतर तेज बारिश, वज्रपात और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
इन जिलों में भी मौसम का मिजाज रहेगा बदला हुआ
बांका और भागलपुर (Banka & Bhagalpur) में भी अगले तीन घंटों के दौरान मध्यम बारिश और बिजली गिरने (Moderate Rain with Lightning) की संभावना है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है और लोगों को खुले में न निकलने की सलाह दी है।
अन्य जिलों में भी जारी है ऑरेंज अलर्ट
रोहतास, औरंगाबाद, गया, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया जिलों में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोसी और सीमांचल क्षेत्र (Kosi-Seemanchal Region) के मौसम में भी तेजी से बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में वज्रपात और तेज हवाओं (Strong Winds) को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा है।