Bihar Weather Forecast: बिहार के कई जिलों में हॉट डे अलर्ट, 40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Mar, 2025 06:57 AM

bihar weather forecast today 30 march 2025

बिहार में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को (Heatwave in Bihar) लू जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

Bihar Weather Forecast: बिहार में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को (Heatwave in Bihar) लू जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर के समय तेज पछुआ हवाओं के झोंके लोगों को घरों से निकलने नहीं दे रहे हैं, वहीं (Hot Weather Update) चिलचिलाती धूप भी परेशानी बढ़ा रही है। हालांकि, बीते दो दिनों में तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है, फिर भी अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान (Bihar Temperature Today) 35°C से 40°C के बीच बना हुआ है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पछुआ हवाएं इसी तरह जारी रहेंगी, लेकिन मौसम में कोई बड़ा बदलाव (IMD Weather Forecast) होने की संभावना नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट:

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक गर्त के रूप में मौजूद है और पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ चुका है। बिहार से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम होते हुए पूर्वोत्तर असम तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी द्रोणिका (Cyclonic Circulation) कमजोर हो गई है। इसके अलावा, मध्य छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में भी समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम?

बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 38-40°C के बीच रहेगा, जिससे गर्मी (Hot Day Alert Bihar) और ज्यादा महसूस होगी। कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, पटना, वैशाली, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, बांका और जमुई जिलों में "हॉट डे" जैसी स्थिति बनी रहेगी।

इसके अलावा, आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2°C की हल्की गिरावट हो सकती है, लेकिन इसका कोई खास असर महसूस नहीं होगा। अगले 48 घंटों तक (Strong Winds in Bihar) राज्य में मध्यम से तेज पछुआ हवाएं चलने का अनुमान है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!