Edited By Ramanjot, Updated: 22 Dec, 2025 08:36 AM

बिहार में Cold Wave Bihar का असर लगातार तेज होता जा रहा है। राजधानी पटना से लेकर सीमांचल, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण बिहार तक ठंड ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।
Bihar Weather Update:: बिहार में Cold Wave Bihar का असर लगातार तेज होता जा रहा है। राजधानी पटना से लेकर सीमांचल, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण बिहार तक ठंड ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह के समय Dense Fog Bihar के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो जा रही है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के चलते लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं। इस बीच IMD Weather Update ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है, बल्कि सर्दी और बढ़ सकती है।
Today Weather in Bihar: आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आज गया, नालंदा, अरवल और जहानाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में Cold Day Conditions जैसी स्थिति बनी रह सकती है। वहीं North West Bihar Weather को लेकर IMD ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि सीतामढ़ी और शिवहर के एक-दो इलाकों में Dense Fog Alert रहेगा। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, सारण, गोपालगंज, भागलपुर और पूर्णिया जैसे जिलों में Light to Moderate Fog देखने को मिल सकता है। हालांकि राहत की बात यह है कि पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और फिलहाल Rainfall Alert Bihar नहीं है।
आने वाले दिनों में क्या रहेगा हाल?
अगर कल यानी 23 दिसंबर की बात करें तो उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है।
इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल हैं।
वहीं 24 से 27 दिसंबर के बीच राज्य के किसी भी जिले के लिए मौसम विभाग ने कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया है। इस दौरान पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, मधुबनी और सहरसा सहित पूरे बिहार में Dry Weather Condition बनी रहने की संभावना है।हालांकि दिन के तापमान में धीरे-धीरे Slight Temperature Rise देखने को मिल सकती है, लेकिन सुबह और रात की ठंड से राहत नहीं मिलेगी।