JDU के बाद अब BJP ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 2 उम्मीदवारों की घोषणा की

Edited By Nitika, Updated: 08 Jun, 2022 02:31 PM

bjp announces its 2 candidates for bihar legislative council elections

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाटिड) ने राज्य विधान परिषद की सात सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने 2 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब भाजपा ने भी अपने 2 उम्मीदवार उतार दिए हैं।

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाटिड) ने राज्य विधान परिषद की सात सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने 2 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब भाजपा ने भी अपने 2 उम्मीदवार उतार दिए हैं।


भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ. संजय मयूख ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जहानाबाद के अनिल शर्मा और दरभंगा के हरि सहनी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद और राष्ट्रीय सचिव रवींद्र कुमार सिंह को उक्त चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने तीन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है और उन्होंने एक दिन पहले अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए थे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जून है।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!