जहानाबाद के 28 गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, NHSC ने जारी किया रूट प्लान

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Feb, 2025 03:16 PM

bullet train will pass through 28 villages of jehanabad

बिहार में वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर ज़ोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSC) ने रूट चार्ट जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक यह हाई-स्पीड ट्रेन जहानाबाद जिले के 28 गांवों से होकर गुजरेगी

जहानाबाद: बिहार में वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर ज़ोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (NHSC) ने रूट चार्ट जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक यह हाई-स्पीड ट्रेन जहानाबाद जिले के 28 गांवों से होकर गुजरेगी। परियोजना के तहत 29.70 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा, जिससे ट्रेन बिना किसी रुकावट के 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी।

गांव-गांव चल रहा सर्वे, जल्द होगा भूमि अधिग्रहण

प्रोजेक्ट के लिए तिला कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड की टीम सर्वेक्षण में जुटी है। सर्वे टीम गांवों में जाकर घरों, पक्के निर्माणों और भूमि के विवरण को दर्ज कर रही है। सर्वे पूरा होते ही इस साल भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जहानाबाद में एक स्टेशन बनाने की भी योजना है, हालांकि इसका सटीक स्थान अभी तय नहीं हुआ है।

जहानाबाद के इन 28 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन जहानाबाद जिले के 28 गांवों से होकर गुजरेगी, जिनमें शामिल हैं— शादीपुर, देवरा, मिल्की, जैतिपुर कुरवा, बिशुनपुर ओकरी, चरूई, मोहम्मदपुर अब्दाल, किस रामपुर, पेवता, गंधार, बंधुगंज, शाहपुर, कोरमन, समरबांड, भारथु, डमौआ, नंदना, डुमरी, शर्मा, सिसरा, गिंजी, कैरवा, सुकियामा, नरमा, बौरी, डिहुरी, तिर्रा और ढोल बिगहा।

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत बिहार में कुल 5 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण में बक्सर, पटना और गया, जबकि दूसरे चरण में आरा और जहानाबाद में स्टेशन का निर्माण होगा। जहानाबाद जिले में बनने वाले स्टेशन के स्थान को लेकर अभी मंथन जारी है। इस परियोजना के लिए 77.3 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। तिला कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर मोहम्मद आरिफ के अनुसार, प्रोजेक्ट की फाइनल डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर काम चल रहा है। मिट्टी परीक्षण के बाद जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!