Edited By Ramanjot, Updated: 15 Feb, 2025 11:01 AM
![28 day old innocent child brutally murdered in land dispute](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_00_388866539murder-ll.jpg)
Bihar Crime: बताया जा रहा है मझौलिया के मंझरिया गांव के निवासी ओमप्रकाश चौधरी की पत्नी सुरजीत देवी ने 28 दिन पहले अपने मायके में एक बच्ची को जन्म दिया था। वहीं गुरुवार को सुरजीत देवी के पिता का उनके पाटीदारों से जमीन को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच...
Bihar Crime: बिहार के बेतिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक 28 दिन की मासूम की हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया। वहीं पंचों के दबाव में बच्ची के शव को दफना दिया गया। लेकिन बाद में परिजनों ने शव को निकालकर थाने में मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बौरा परसौनी गांव की है। बताया जा रहा है मझौलिया के मंझरिया गांव के निवासी ओमप्रकाश चौधरी की पत्नी सुरजीत देवी ने 28 दिन पहले अपने मायके में एक बच्ची को जन्म दिया था। वहीं गुरुवार को सुरजीत देवी के पिता का उनके पाटीदारों से जमीन को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच सुरजीत देवी अपनी बच्ची को गोद में लेकर बीच-बचाव करने पहुंची तो चचेरी बहनों ने बच्ची को उसकी गोदी से छीनकर जमीन पर पटक दिया। इससे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
इस वारदात के बाद तुरंत पंचायत बुलाई गई। फिर मासूम के शव को पहले पंचायती दबाव में दफना दिया गया। लेकिन बाद में परिजनों ने शव को निकालकर थाने में मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उधर, परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।