बिहार खेल विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव, शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान पर होगा मंथन

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Mar, 2025 01:11 PM

child fell into a 20 feet deep pit in patna contractor fined rs 5 5 crore

बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विषय पर 20-21 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन 20 मार्च को सुबह 10:15 बजे होगा।

पटना: बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान विषय पर 20-21 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन 20 मार्च को सुबह 10:15 बजे होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान के शिक्षाविद, नीति निर्धारक और खेल विशेषज्ञ शामिल होंगे और इस क्षेत्र में उभरते विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

PunjabKesari

दोपहर 12 बजे से कीनोट स्पीकर मेजर जनरल एस. एन. मुखर्जी (पूर्व कुलपति, LNIPE, ग्वालियर) इमर्जिंग कोर्सेज इन फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंसेज इन ए स्पेसिफिक रेफरेंस टू BSUR विषय पर अपनी बात रखेंगे।

PunjabKesari

टेक्निकल सेशन-1 में डॉ. ललित शर्मा (प्रोफेसर, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी), डॉ. विक्रम सिंह (प्रोफेसर, बीएचयू) सहित कई विशेषज्ञ शामिल होंगे। 21 मार्च को टेक्निकल सेशन-6 में रोशन कुमार (हेड ऑफ ऑपरेशंस, SPAAB, पटना) स्पोर्ट्स साइंस में समकालीन आवश्यकताओं और परफॉर्मेंस एनालिसिस के लिए मजबूत इकोसिस्टम तैयार करने पर चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 4:15 बजे बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजगीर के कुलपति शिशिर सिन्हा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

PunjabKesari

बिहार खेल विश्वविद्यालय को AIU की सदस्यता

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर को AIU सदस्यता देने पर विचार किया है। यह 1 अप्रैल से पूर्वी क्षेत्र में लागू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि AIU की 84वीं वार्षिक बैठक (14 नवंबर, 2009) में इसका अनुमोदन किया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!