Khelo India 2025: बिहार में खेलो इंडिया की धूम, 25 जिलों के बाद सिवान, मधेपुरा और गया में पहुंची मशाल

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Apr, 2025 08:58 PM

khelo india 2025 mashaal yatra siwan gaya madhepura

4 मई से 15 मई तक बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए 15 अप्रैल से निकली मशाल गौरव यात्रा बिहार के 25 ज़िलों से गुज़रती हुई आज गया,सिवान और मधेपुरा पहुंची।

पटना: 4 मई से 15 मई तक बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए 15 अप्रैल से निकली मशाल गौरव यात्रा बिहार के 25 ज़िलों से गुज़रती हुई आज गया,सिवान और मधेपुरा पहुंची। बिहार के सभी ज़िलों से होती हुई ये यात्रा 2 मई को पटना पहुंचेगी।

PunjabKesari

मधेपुरा पहुंचने पर कला भवन, मधेपुरा में मुख्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम टॉर्च टूर यात्रा कार्यक्रम के दल को उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा सह सदस्य बिहार विधानसभा आलमनगर क्षेत्र नरेंद्र नारायण यादव के नेतृत्व में अतिथि गृह मधेपुरा से मुख्य कार्यक्रम स्थल कला भवन मधेपुरा लाया गया एवं पूरे मार्ग पुष्प वर्षा करते हुए उक्त दल का हर्षोल्लास के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

PunjabKesari

इस क्रम में उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा सह सदस्य बिहार विधानसभा आलमनगर क्षेत्र नरेंद्र नारायण यादव को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भ्रमणशील मशाल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

PunjabKesari

साथ ही अतिथियों को गजसिंह शुभांकर मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। बताया गया कि बिहार में पहली बार खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से 15 मई 2025 तक 5 जिलों में किया जा रहा है।

PunjabKesari

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद के द्वारा टॉर्च टूर यात्रा दल का अभिनंदन किया गया एवं खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमियों का हौसला अफजाई की गई।

PunjabKesari

कला भवन मधेपुरा में  टॉर्च टूर कार्यक्रम में खेल संबंधित वीडियो डिस्प्ले के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। साथ ही विशेष वाहन से आए अतिथियों के द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा अतिथियों को भेंट दिया गया। सेल्फी पॉइंट पर ग्रुप फोटोग्राफी करके हौसला अफजाई भी गई। 

PunjabKesari

इस अवसर पर मुख्य पार्षद नगर परिषद, मधेपुरा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, जिला नजारत उप समाहर्ता, सहायक निदेशक बाल संरक्षण, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी खिलाड़ी एवं वॉलिंटियर्स तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

PunjabKesari

 गया में मशाल गौरव यात्रा के स्वागत का कार्यक्रम सर्किट हाउस गया में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम,तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गया आनंद कुमार,जिला खेल अधिकारी राहुल कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर किसलय श्रीवास्तव,नगर पुलिस अधीक्षक-2 धर्मेंद्र भारती, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुबोध कुमार, तथा भारी संख्या में उपस्थित खिलाडियों छात्रों छात्राओं की उपस्थिति में मशाल का शानदार स्वागत किया गया। बैंड बाजे और फ़ूलों की वर्षा करने के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए उपस्थित लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की। 

PunjabKesari

सिवान पहुंचने पर भी सिवान जिला के अंबेडकर भवन में गौरव मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  मुकुल गुप्ता के साथ डीडीसी सुनील कुमार,जिला पंचायती राज अधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह,डीसीएलआर सहवाज खान ,बाल संरक्षण पदाधिकारी -राजकुमार सिंह,जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी सहायक निदेशक (दिव्यांगता)  हिमांशु कुमार,जिला योजना पदाधिकारी  जितेन्द्र प्रताप सिंह कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा सहित विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, छात्रों छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ मशाल का स्वागत किया। 

PunjabKesari

जैसे जैसे मशाल गौरव यात्रा आगे बढ़ रही है और खेलो इंडिया प्रतियोगिता का दिन नजदीक आ रहा है लोगों के बीच जागरुकता और उत्साह बढ़ रहा है। खेलो इंडिया के शुभंकर गजसिंह लोगों के बीच उत्सुकता और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग उसके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!