Edited By Khushi, Updated: 23 Sep, 2023 01:00 PM
ईडी (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को चौथा समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन सीएम हेमंत चौथी बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे।
Ranchi: ईडी (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को चौथा समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन सीएम हेमंत चौथी बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे।
बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत शनिवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचेंगे। उन्होंने ईडी समन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में हेमंत सोरेन ने कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने और पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
बता दें कि ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 बार समन भेज चुकी है। ईडी के बार-बार समन भेजने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय पेश नहीं हो रहे हैं। सीएम हेमंत ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी के समन को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी। हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में कहा था कि ED द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सीएम की याचिका खारिज कर सीएम को हाईकोर्ट में ईडी के समन को चुनौती देने का निर्देश दिया था।