Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 12:13 PM
बिहार में पहली बार नेशनल स्कूल गेम्स की साइकिलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने मंगलवार को बताया कि बिहार में पहली बार नेशनल स्कूल गेम्स की साइकिलिंग...
पटना: बिहार में पहली बार नेशनल स्कूल गेम्स की साइकिलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने मंगलवार को बताया कि बिहार में पहली बार नेशनल स्कूल गेम्स की साइकिलिंग चैम्पियनशिप हो रही है। 22 से 24 जनवरी तक पटना के मरीन ड्राइव में ‘68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 700 खिलाड़ी और प्रशिक्षक इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। अंडर 14,17 और अंडर 19 आयुवर्ग में बालक और बालिका दोनों के लिए यह प्रतियोगिता है।
छह प्रशिक्षक तथा छह मैनेजर हो रहे शामिल
शंकरण ने बताया कि हर राज्य से बालक और बालिका दोनों श्रेणी में हर आयु वर्ग के लिए 4- 4 खिलाड़ी तथा तथा सभी आयुवर्ग के लिए छह प्रशिक्षक तथा छह मैनेजर शामिल हो रहे हैं। बिहार की टीम में अंतररष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी सुहानी कुमारी तथा अमृता कुमारी भी हिस्सा ले रही हैं। इस चैम्पियनशिप में इंडीविजुअल टाइम ट्रायल (आईटीटी) और रोड रेस ( मास स्टार्ट) दो तरह की प्रतियोगिता शामिल है। आईटीटी में एक एक करके साइकिलिस्ट को रेस के लिए छोड़ा जाता है और जो सबसे कम समय में लक्ष्य तक पहुंचता है वही विजेता होता है। दूसरी तरफ मास स्टार्ट में सभी खिलाड़ी एक साथ रेस स्टार्ट करते हैं और लक्ष्य तक पहले पहुंचने वाले के हिसाब से प्रथम,द्वितीय और तृतीय तय होते हैं। महानिदेशक ने बताया कि हर राज्य से बालक और बालिका दोनों श्रेणी में हर आयुवर्ग के लिए चार-चार खिलाड़ी तथा तथा सभी आयुवर्ग के लिए छह प्रशिक्षक तथा छह मैनेजर शामिल हो रहे हैं। बिहार की टीम में अंतररष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी सुहानी कुमारी तथा अमृता कुमारी भी हिस्सा ले रही हैं। अलग-अलग आयुवर्ग के बालक और बालिका के लिए आईटीटी और मास स्टार्ट के लिए अलग-अलग दूरी तय की गई है। अंडर 14 बॉयज के लिए आईटीटी 10 किलोमीटर और रोड रेस की दूरी 15 किलोमीटर है वहीं गर्ल्स के लिए सात और 10 किलोमीटर है। अंडर 17 बॉयज के लिए 15 और 30 किलोमीटर तथा गर्ल्स के लिए 12 और 20 किलोमीटर तथा अंडर 19 बॉयज के लिए आईटीटी 20 किलोमीटर तथा रोड रेस की तय दूरी 40 किलोमीटर और गर्ल्स के लिए 15 और 20 किलोमीटर है।
22 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, आसाम ,बिहार, सीबीएसई वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पुड्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना से खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग चैम्पियनशिप खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है।