Edited By Swati Sharma, Updated: 28 May, 2025 10:57 AM

Chapra Double Murder: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को अपराधियों ने गोदरेज शोरूम के मालिक और उसके चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने यहां...
Chapra Double Murder: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को अपराधियों ने गोदरेज शोरूम के मालिक और उसके चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उमानगर मुहल्ला निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह (45 ) एवं उसके चचेरे भाई इसुआपुर क्षेत्र के निवासी शंभू नाथ सिंह को देर शाम को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।