Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Aug, 2025 12:24 PM

Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दादा-पोते की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं,...
Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दादा-पोते की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे घर
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-97 की है। मृतकों की पहचान राढ़ी दक्षिणी पंचायत के बिहारी गांव निवासी राम शरण शर्मा (65 वर्ष) और उनके पोते के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राम शरण शर्मा अपने पोते के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे, तभी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-97 पर अतरबेल के निकट एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राम शरण शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन सवार वाहन सहित फरार हो गया है। वहीं, दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।