शिक्षकों को अब 'तुम' कहना पड़ेगा महंगा, अधिकारियों पर गिरेगी गाज; एस सिद्धार्थ के फरमान से मचा हड़कंप

Edited By Harman, Updated: 05 May, 2025 12:21 PM

now saying  tum  will cost dearly to teachers in bihar

बिहार के शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। दरअसल अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ  को एक पत्र मिला,  जिसमें एक शिक्षक ने अधिकारियों द्वारा उनके साथ अमर्यादित व्यवहार करना और रिश्वत मांगने की बात का...

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। दरअसल अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ  को एक पत्र मिला,  जिसमें एक शिक्षक ने अधिकारियों द्वारा उनके साथ अमर्यादित व्यवहार करना और रिश्वत मांगने की बात का जिक्र किया। वहीं इस पत्र को पढ़कर डॉ. एस. सिद्धार्थ एक्शन मोड में आ गए। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ सम्मान से पेश नहीं आने पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी की पहली अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (TRE-1) से जुड़े एक शिक्षक ने पत्र लिखा। लेकिन पत्र में शिक्षक ने अपना नाम नहीं बताया। ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस  पत्र को ‘शिक्षा की बातः हर शनिवार’ कार्यक्रम में  पढ़ा। पत्र में शिक्षक ने दर्द बयान करते हुए लिखा—”डॉ. सिद्धार्थ, आप हमें ‘आप’ कहकर सम्मान देते हैं, लेकिन जिले के शिक्षा कार्यालयों में डीईओ, डीपीओ और उनके क्लर्क हमें ‘तुम’ कहकर बुलाते हैं, अपमान करते हैं। साथ ही शिक्षक ने लिखा कि शिक्षकों को वेतन, बकाया और सेवा संबंधी जरूरी कार्यों के लिए डीईओ और डीपीओ  के दफ्तर के कई-कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार बिना रिश्वत दिए उनका काम नहीं किया जाता। उनका ये व्यवहार शिक्षकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है।

वहीं कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि यह पत्र पूरी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। अब यह समय है कि हम शिक्षकों को उनका हक और सम्मान दें।" डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों के साथ 'आप' कहकर बात करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा और संस्कृति का हिस्सा है। इसके साथ ही, डॉ. सिद्धार्थ ने अधिकारियों को आदेश दिया कि शिक्षकों को अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचाने के लिए डिजिटल और वैकल्पिक व्यवस्थाओं को प्रयोग में लाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अब ऐसी शिकायतें मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!