Edited By Khushi, Updated: 27 May, 2025 02:53 PM

JAC 10th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैक झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षार्थी जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in , results.digilocker.gov.in और...
JAC 10th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैक झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षार्थी जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in , results.digilocker.gov.in और jacresults.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जैक 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा। इस वर्ष जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए 433944 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 431488 ने परीक्षा दी थी जिनमें से 395755 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 221040 की फर्स्ट, 157194 की सेकेंड और 17521 की थर्ड डिवीजन आई है।
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हजारीबाग की गीतांजलि टॉपर बनीं है। पहले स्थान पर इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की छात्रा हजारीबाग की गीतांजली ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर इसी स्कूल की 98.20 अंकों के साथ ऋतु अमृता और अमृता दूसरे स्थान पर रहीं हैं। वहीं रैंक 3 पर शिवानी कुमारी और विकास प्रमाणिक के 97.80 प्रतिशत मार्क्स आए हैं। इस बार संथाल परगना जिला सबसे आगे रहा है। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्री रामदास सोरेन ने जैक सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैक झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा की। जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं। मैट्रिक परीक्षा पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई। जैक बोर्ड परीक्षा में टॉप तीन रैंक पाने वाले छात्रों को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार मिलेगा। रैंक 1 पाने वाले को 3 लाख रुपये, दूसरी रैंक वाले टॉपर को 2 लाख और तीसरे टॉपर को 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं, बीते वर्ष झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में पास फीसदी 90.39 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया था।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट जिलों का पास प्रतिशत
कोडरमा – 97.83%
पाकुड़ – 96.83%
जामताड़ा – 96%
लातेहार – 96.25%