JAC की मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को CM हेमंत ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट

Edited By Khushi, Updated: 27 May, 2025 05:23 PM

cm hemant congratulated the successful students

JAC 10th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी मंगलवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने JAC ऑफिस में रिजल्ट जारी किया है। 4 लाख 33 हजार 944 कुल परीक्षार्थियों में से 4 लाख 31488 ने परीक्षा दी थी।...

JAC 10th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी मंगलवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने JAC ऑफिस में रिजल्ट जारी किया है। 4 लाख 33 हजार 944 कुल परीक्षार्थियों में से 4 लाख 31488 ने परीक्षा दी थी। मैट्रिक एग्जाम में 91.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी छात्रों को बधाई दी है।

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ''झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत और परिश्रम करते रहें। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देता हूं, जोहार करता हूं।''

बता दें कि झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हजारीबाग की गीतांजलि टॉपर बनीं है। पहले स्थान पर इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की छात्रा हजारीबाग की गीतांजली ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर इसी स्कूल की  98.20 अंकों के साथ ऋतु अमृता और अमृता दूसरे स्थान पर रहीं हैं। वहीं रैंक 3 पर शिवानी कुमारी और विकास प्रमाणिक के 97.80 प्रतिशत मार्क्स आए हैं। इस बार संथाल परगना जिला सबसे आगे रहा है। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्री रामदास सोरेन ने जैक सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैक झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा की। जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं। मैट्रिक परीक्षा पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई। जैक बोर्ड परीक्षा में टॉप तीन रैंक पाने वाले छात्रों को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार मिलेगा। रैंक 1 पाने वाले को 3 लाख रुपये, दूसरी रैंक वाले टॉपर को 2 लाख और तीसरे टॉपर को 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं, बीते वर्ष झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में पास फीसदी 90.39 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!