Edited By Nitika, Updated: 13 Jun, 2023 12:36 PM

बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। संतोष मांझी ने वित्त मंत्री विजय चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
पटनाः बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। संतोष मांझी ने वित्त मंत्री विजय चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं इस्तीफा देने के बाद संतोष मांझी ने कहा कि जदयू में हम पार्टी का विलय मंजूर नहीं था, इसलिए इस्तीफा दिया दिया।
दरअसल, मंगलवार को वित्त मंत्री विजय चौधरी ने नाराज जीतनराम मांझी से मुलाकात की थी। इसके बाद मांझी के बेटे ने एससी-एसटी कल्याण मंत्री के पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि फिलहाल गठबंधन के ही साथ हूं। नीतीश मेरी बातों को महत्व देंगे तो नहीं हटूंगा।
बता दें कि 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक में महागठबंधन के साथी 'हम' को आमंत्रित नहीं किया गया थी। इस पर मांझी ने नाराजगी भी जाहिर की थी। मांझी ने सोमवार को गुस्से में कह दिया था कि हम एक भी लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे।