बिहार में दिल दहलाने वाली वारदात, पहले मां की हत्या कर शव जलाया, फिर डेढ साल की बेटी को मारकर...

Edited By Ramanjot, Updated: 05 May, 2025 01:49 PM

mother and daughter killed and body burnt in vaishali

Bihar Crime: जानकारी के अनुसार, घटना जिले के महुआ थाने के मारगी (भूटिया चक) गांव की है। बताया जा रहा है कि पातेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रीति कुमारी की शादी 4 साल पहले महुआ थाने के मारगी में मिथुन पासवान नाम के युवक से हुई थी। मायके वालों का...

Bihar Crime: बिहार के वैशाली जिले से  दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां पहले विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया गया और फिर उसकी डेढ साल की बेटी को मारकर शव को दफना दिया है। हत्या का आरोप महिला के ससुराल वालों पर लगा है। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के महुआ थाने के मारगी (भूटिया चक) गांव की है। बताया जा रहा है कि पातेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रीति कुमारी की शादी 4 साल पहले महुआ थाने के मारगी में मिथुन पासवान नाम के युवक से हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराव वालों ने प्रीति और उसकी बच्ची की हत्या कर दी। वहीं साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को जला दिया। 

मायकों वालों ने थाने में शिकायत दी तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पर जायजा लिया। पुलिस ने जमानिया चौर से कब्र खोदकर डेढ साल की बच्ची अंशु कुमारी के शव को भी निकाला गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!