Edited By Harman, Updated: 22 Oct, 2024 11:37 AM
जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के सुप्रीमो जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की आज चौथी सूची जारी कर दी है।चौथी सूची में 25 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। चतरा सीट से उमेश भारती को टिकट दिया गया है, वहीं हटिया...
रांची: जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के सुप्रीमो जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की आज चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार के द्वारा यह सूची जारी की गई है। चौथी सूची में 25 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। चतरा सीट से उमेश भारती को टिकट दिया गया है, वहीं हटिया सीट से अयूब अली को उम्मीदवार बनाया गया है।सिमरिया से जितेंद्र कुमार राम को प्रत्याशी बनाया है। बहरागोड़ा सीट से दिनेश कुमार महतो प्रत्याशी हैं। रामगढ़ की बड़का गांव सीट से बालेश्वर मेहता प्रत्याशी के रूप में उतरेंगे। वहीं, वेस्ट सिंहभूम की चक्रधरपुर सीट से बसंती पूर्ति चुनावी मैदान में प्रत्याशी के रूप में उतरेंगे। खूंटी की तोरपा से लक्ष्मण पाहन को टिकट मिला है। गुमला की सिसई सीट से सुशील टोपनो को पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। सरायकेला खरसावां की ईचागढ़ सीट से तरुण कुमार महतो को उम्मीदवार बनाया है।
JLKM की ओर से जारी किये गए चौथी सूची में 25 प्रत्याशियों के नाम
बता दें कि इससे पहले जयराम महतो तीन लिस्ट जारी कर चुके हैं जिसमें से पहली लिस्ट में बताया गया था कि जयराम महतो खुद डुमरी सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। गौरतलब हो कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी। पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।