Edited By Khushi, Updated: 20 Nov, 2024 09:17 AM
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से अब तक अवैध सामग्री और नकदी 200 करोड़ के पार जब्त की जा चुकी है। के रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आचार संहिता उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, उनपर तत्परता से मामला दर्ज कराकर कारर्वाई की...
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से अब तक अवैध सामग्री और नकदी 200 करोड़ के पार जब्त की जा चुकी है। के रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के संज्ञान में आचार संहिता उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, उनपर तत्परता से मामला दर्ज कराकर कारर्वाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है।
के रवि कुमार ने कहा कि अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 90 केस दर्ज कर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में आये सवालों का जवाब देते हुए पत्रकारों से भी अपील की कि उनके सामने भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले आते हैं, तो वे निर्वाचन आयोग के साथ उसे साक्ष्य समेत साझा करें, निर्वाचन आयोग नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 200 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है।