Lalu ने कहा- BJP का ‘‘सफाया' शुरू हुआ; Nitish Kumar ने विपक्षी एकता पर केंद्रित किया ध्यान

Edited By Nitika, Updated: 17 May, 2023 01:49 PM

lalu yadav attacked on bjp

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू (Lalu) प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम के साथ भाजपा का ‘‘सफाया' शुरू हो गया है। कर्नाटक में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर राजद सुप्रीमो ने कहा, ‘‘भाजपा का सफाया शुरू...

 

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू (Lalu) प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम के साथ भाजपा का ‘‘सफाया'' शुरू हो गया है। कर्नाटक में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर राजद सुप्रीमो ने कहा, ‘‘भाजपा का सफाया शुरू हो गया है।'' कुछ समय पहले सिंगापुर में गुर्दा प्रतिरोपण करवाने वाले राजद सुप्रीमो ने राष्ट्रीय राजधानी जाने से पूर्व पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। गुर्दा प्रतिरोपण करवाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे राजद सुप्रीमो कुछ दिनों पूर्व अपने अपने गृह नगर वापस आए थे। लालू के करीबी सहयोगियों के अनुसार उनका नवीनतम दिल्ली दौरा सिंगापुर के डॉक्टरों की एक टीम की यात्रा के कारण हुआ है जिनसे वे परामर्श करना चाहते हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि लालू पटना कब वापस आएंगे। लालू चारा घोटाले के मामलों में जमानत पर हैं।

लालू ने कहा- भाजपा का 'सफाया' शुरू हुआ, नीतीश ने किया विपक्षी एकता पर ध्यान  केंद्रित - Amrit Vichar

नीतीश विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करने को उत्सुक
इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह दक्षिणी राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करने को लेकर उत्सुक हैं। यहां एक कार्यक्रम के इतर नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस को कर्नाटक में उसके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी थी। हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही सरकार का गठन पूरा करेंगे।'' पटना में विपक्षी नेताओं की एक बैठक आयोजित करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘हमने इस बारे में समान विचारधारा वाले नेताओं से बात की है। हमने कर्नाटक में चुनाव को देखते हुए चीजों को रोक दिया था। एक बार जब वे (कांग्रेस) सरकार गठन कर लेंगे तो हम (बैठक के लिए) तारीख तय करेंगे।''
नीतीश का RJD सुप्रीमो पर बड़ा हमला, कहा- मुझे गोली मरवा सकते हैं लालू -  bihar cm nitish kumar says lalu yadav can shoot me if he wants ntc - AajTak
संविधान में सभी धर्मों के अनुयायियों को समान अधिकारः नीतीश
धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के बयानों के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘संविधान में सभी धर्मों के अनुयायियों को समान अधिकार दिए गए हैं। तब वह पैदा भी नहीं हुए थे, न ही हम थे। हमें गर्व है कि बिहार कई धर्मों और धर्मों के मंदिरों वाला स्थान है और यह दूर-दूर से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है।'' बागेश्वर बाबा ने अपनी एक सभा में कथित तौर पर कहा था कि ‘‘बिहार एक हिंदू राष्ट्र के गठन का मार्ग प्रशस्त करेगा।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि कोई भी संविधान के मूल चरित्र में बदलाव नहीं ला सकता है। इस तरह की कवायद के लिए संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी।''

Bihar polls: Giriraj Singh calls Congress candidate 'Jinnah sympathiser' |  Elections News,The Indian Express

गिरिराज सिंह का बिहार सरकार पर आरोप
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर बागेश्वर बाबा का दरबार आयोजित करने में सहायता प्रदान करने से इनकार करने और ऐसा करके सनातन धर्म के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया था। सिंह के बयान के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘कई लोग (भाजपा में) अपने आकाओं से कुछ प्रशंसा की उम्मीद में मुझे गाली देते रहते हैं लेकिन सरकारें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नीतियां नहीं बना सकती हैं।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!